तेजी से घट रहे व्हाट्सएप यूजर्स, इस एप को लोग कर रहे इंस्टाल
WhatsApp users are rapidly decreasing, people are installing this app:
व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या घटती जा रही है , वही लगातार वायरल हो रही चैट के बीच अब इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर यूजर्स व्हाट्सएप का रुख मोड़ते नजर आ रहे हैं, व्हाट्सएप पर लगातार चैट वायरल हो रही है. चैट के बाद आपकी प्राइवेसी पॉलिसी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. आजकल के दौर पर सबसे ज्यादा हम लोग व्हाट्सएप से जुड़ें है, क्योंकि इसके फायदे भी बहुत से है किसी को अपने खास रिश्तेदार हो या दोस्त अपना करीबी उसे आसानी से विडियो कॉल या ऑडियो कॉल कर सकते है साथ ही अपने विडिओज और फोटोज भी एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं, यहाँ तक की अपने लोकेशन को भी भेज सकते है.
The number of users of WhatsApp is decreasing, among the chats that are constantly going viral, now as a replacement for this, users are seen turning the trend of WhatsApp, chat is becoming viral on WhatsApp. After the chat, questions have started to arise on your privacy policy. Nowadays, most of us are connected to WhatsApp, because its benefits are many, anyone can be a special relative or friend, he can easily make video calls or audio calls to him, as well as his videos and photos of each other. You can share it, even send it to your location.
घट रही व्हाट्सएप यूजर की संख्या (Decreasing WhatsApp number of users):
लेकिन अब ऐसा लगता है कि अपनी पर्सनल चीजों को कभी नहीं शेयर करना चाहिए. हाल ही में वायरल हुई सेलेबस की चैट ने यूज़र्स इसको लेकर बहुत ही बड़ा अंदेशा खड़ा कर दिया है. व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप है, लेकिन अब लगता है यूजर्स इसको रिप्लेसमेंट की सोच रहे हैं. घट रही व्हाट्सएप यूजर की संख्या व्हाट्सएप की एंड टू एंड कंफीग्रेशन एंक्रिप्शन पॉलिसी के जरिए यूजर्स को यह विश्वास दिलाती है, कि यूजर्स की चैट बिल्कुल सीक्रेट रहती है.
But now it seems that one should never share his personal things. Recently, the celeb's chat has caused a lot of apprehension about the users. WhatsApp is the most used app, but now it seems that the users are thinking of replacing it. The decreasing number of WhatsApp users, through the end-to-end configuration encryption policy of WhatsApp, gives users the confidence that users' chats remain absolutely secret.
1.9 मिलियन रोजाना डाउनलोड हो रहा ये एप्प (1.9 million downloads per day)
यानी अगर आप अपने किसी दोस्त रिश्तेदार से चैट करते हैं, तो बिना किसी मर्जी की उसे कोई नहीं पढ़ सकता है, लेकिन व्हाट्सएप की लीक होती चैट पर प्राइवेसी पॉलिसी पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं. और इसी वजह से इसकी रिपोर्ट ग्राम का यूज करने लगे हैं वहीं व्हाट्सएप डाउनलोडिंग आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है.
That is, if you chat with any of your friend's relatives, then no one can read it without will, but WhatsApp is questioning the privacy policy on the leaked chat. And because of this, reports have started using the village, while WhatsApp downloading data has seen a decline.
टेलीग्राम ऊंचाइयों पर व्हाट्सएप से यूजर्स घटते हुए नजर आ रहे हैं, तो वही आपको बता दें कि टेलीग्राम ने बताया है कि उसकी 400 मिलियन मासिक यूजर हो चुके हैं. जिसमें पिछले साल से अब तक की करीब 100 मिलियन का फायदा हुआ है तो वहीं करीब 1.9 मिलियन रोजाना टेलीग्राम डाउनलोड कर रहे हैं लोग टेलीग्राम की वजह से व्हाट्सएप को कम डाउनलोड किया जा रहा है.
Telegram is showing decreasing users from WhatsApp at highs, so let us tell you that Telegram has told that it has 400 million monthly users. In which there has been a profit of nearly 100 million since last year, while around 1.9 million people are downloading Telegram daily, WhatsApp is being downloaded less because of Telegram.
व्हाट्सएप डाउनलोडिंग के आंकड़ों में गिरावट भी नजर आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की तरह चैटिंग का एक जरिया और यहां तक की टेलीग्राम में कई सारे प्रकार की ग्रुप्स भी मिल रहे हैं ऐसे में लोग फ्री में फिल्म देखना वेब सीरीज देखना यहां तक कि लोग टेलीग्राम के जरिए पढ़ाई भी कर रहे हैं माना जाता है कि व्हाट्सएप के लिए टेलीग्राम टक्कर देने का काम कर रही है.
There is also a drop in the figures of WhatsApp downloading. It is being told that Telegram is also a way of chatting like WhatsApp and even many types of groups are being found in Telegram, so people watch movies for free, watch web series even people study through Telegram It is believed that Telegram is working to compete for WhatsApp.
👉 Follow us on social media
हमसे जुड़ने के लिए Click करें l
👉 Facebook
👉 Instagram
👉 Twitter
👉 Snapchat
👉 Telegram
Sahi kaha aapne sir
ReplyDelete