DELHI FREE COACHING SCHEME

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म | DELHI FREE COACHING SCHEME


“मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।”


जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना|Delhi Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Scheme | Delhi Govt. Free SC/ST/OBC/EWS Coaching Scheme for IAS, IPS, IRS 

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा प्रतिभाओं का विकास करने हेतु लागु की गयी है। इसमें पिछड़े वर्ग के बच्चो के लिए पढ़ने की मुफ्त और अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए योजना बनाई गई है। SC/ST/OBC/EWS बच्चो को एक बेहतर ज़िन्दगी और अच्छी शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराना ही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के द्वारा उनका यह ही एक मात्र लक्ष्य है।

इस योजना का नाम है जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना इस योजना के अंतर्गत  सरकार ने SC/ST/OBC/EWS छात्रों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी योजना की शुरुआत की है| सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के SC/ST छात्रों के लिए IAS, IPS, IRS आदि परीक्षाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था का शुभारंभ किया।


जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना | Delhi Govt. Free Coaching Scheme


योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग के कुछ लाभ – 

  • सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिल्ली सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इसमें अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, विकलांग और अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति में शामिल किया जायेगा। 
  • दिल्ली सरकार छात्रवृत्ति तो प्रदान करेगी ही साथ ही साथ इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों को मुफ्त में कोचिंग करने का सारा पैसा भी देगी।

  • कोचिंग और छात्रवृति के अलावा सरकर अलग से ₹2500 रूपए प्रतिमाह भी छात्रों में वितरण करेगी।

    प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्र छात्राओं को कोचिंग की सुविधा दी जायेगी।
  • ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के पात्र होंगे।



जय भीम प्रतिभा विकास योजना के लिए पात्रता : -

  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत 5000 से अधिक छात्रों को लाभ दिया जायेगा।
  • सभी उम्मीदवार कोचिंग सेंटर पर प्रक्रिया को पूरा करने में साथ देंगे और उसमे सफल रहेंगे वही इस जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का हिस्सा बन सकेंगे।
  • जिन छात्रों के परिवार की आय ₹200000 से कम है सरकार उन्हें पूरी सहयोग राशी प्रदान करेगी ताकि वह मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा सके।
  • यदि परिवार की आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो सरकार ऐसे छात्रों को 75% कोचिंग में शिक्षा हेतु सहयोग राशी प्रदान करेगी।
  • अंत में कोचिंग प्रक्रिया में चयन होना आवश्यक है। यह राशी वही छात्र प्राप्त करेंगे जो सेंटर प्रक्रिया को अच्छे से पास कर लेंगे।


जयभीममुख्यमंत्रीप्रतिभाविकासयोजनाकेआवेदन | Delhi Free Coaching Scheme 2020 Application Form, Online Registration

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी कोचिंग सेंटर की परीक्षा को पास करना होगा उसके लिए आपको कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना होगा।

सबसे पहले अपने आपको सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
रजिस्टर करवाने के लिए रजिस्टर फॉर्म भरें, यह निश्चय रहे कि सारी जानकारियां सटीक हो।
फॉर्म को ऑनलाइन सफलतापूर्वक सबमिट करें या फिर सेंटर पर जाकर भी इसे सबमिट करा सकते है।




List of Coaching Institutes empanelled under the Scheme

Online आवेदन के लिए  Click Here
Video dekhne ke liye click kare



                         

No comments:

Post a Comment

Pages